© Subham Ram. Powered by Blogger.

Saturday 5 December 2020

Had the worst nightmare last night I could possibly have. It was my brother's wedding day. Strangely, it was happening in the day. Around afternoon the wedding rituals finished. And then the drama began.

From somewhere, somehow I was being forced to get married too. They had found a girl apparently and started my wedding ceremony. I was shocked to the extent that I couldn't even realise that it was happening till it had already happened. And there I was after the wedding, furious, running here to there to process what had really happened.

I kept thinking what to do. Before people could leave, I gathered the family and relatives and started explaining them in the top of my voice that I did not want to get married, never to a stranger, unknown girl. I won't accept it. I wanted to make it clear to the girl's family that it was not in my wishes to get married and hence this is a mistake. But before hearing everything that I had to say, everyone started leaving. I kept shouting and finally lost my voice.

Later on I kept thinking. I was fiddling with the idea of divorce, and only then I felt a little relief. Gradually I realised all this was a bad nightmare and wasn't real. But in between when it was happening, I had made sure to check it was real or dream, but that time it was so real. I can still feel that fear. It might seem funny to some people, but it's very scary for me. Haha :-D
nightmare

Worst Nightmare

Posted by Subham  |  No comments

Had the worst nightmare last night I could possibly have. It was my brother's wedding day. Strangely, it was happening in the day. Around afternoon the wedding rituals finished. And then the drama began.

From somewhere, somehow I was being forced to get married too. They had found a girl apparently and started my wedding ceremony. I was shocked to the extent that I couldn't even realise that it was happening till it had already happened. And there I was after the wedding, furious, running here to there to process what had really happened.

I kept thinking what to do. Before people could leave, I gathered the family and relatives and started explaining them in the top of my voice that I did not want to get married, never to a stranger, unknown girl. I won't accept it. I wanted to make it clear to the girl's family that it was not in my wishes to get married and hence this is a mistake. But before hearing everything that I had to say, everyone started leaving. I kept shouting and finally lost my voice.

Later on I kept thinking. I was fiddling with the idea of divorce, and only then I felt a little relief. Gradually I realised all this was a bad nightmare and wasn't real. But in between when it was happening, I had made sure to check it was real or dream, but that time it was so real. I can still feel that fear. It might seem funny to some people, but it's very scary for me. Haha :-D

12/05/2020 07:05:00 am Share:

0 comments:

Sunday 15 November 2020

Well....sometimes she is there in my dreams but last night was different. She was there like her ususal self, just like old days, trying to grab my neck, hanging her arms around my neck but I pushed her away. I behaved rudely, told her to back off in anger or rather in madness. I still feel bad about it. It's really upsetting to have done that in a dream. It still feels great that at least I was near her in the dream. What great joy would it have been to be the normal selves we were again, but I ruined it by ignoring her. I think I would keep feeling terrible the whole day. I have this feeling of a huge heavy lump stuck in my throat and I am unable to gulp it down.

After I woke up, it felt so upsetting. Like I have done so wrong, such a gigantic mistake and wanted to talk to her immediately. Still thinking of messaging her or calling her. But I don't think I should do that.

It's not that everything will become good again, so what's the point of giving a chance to my pain to grow. But at times, you start feeling an extreme want, to know how she has been, how she is doing, what is going on in her life, is she happy. All that.
I wish I could delete those memories, all those days altogether, erase off meeting this person and whatever happened later on. I wish I could be clean again. Or I have to keep regretting falling for her my whole life. Worst case scenario is the tamil movie 96.

Universe, save me.

Dreams and she

Posted by Subham  |  No comments

Well....sometimes she is there in my dreams but last night was different. She was there like her ususal self, just like old days, trying to grab my neck, hanging her arms around my neck but I pushed her away. I behaved rudely, told her to back off in anger or rather in madness. I still feel bad about it. It's really upsetting to have done that in a dream. It still feels great that at least I was near her in the dream. What great joy would it have been to be the normal selves we were again, but I ruined it by ignoring her. I think I would keep feeling terrible the whole day. I have this feeling of a huge heavy lump stuck in my throat and I am unable to gulp it down.

After I woke up, it felt so upsetting. Like I have done so wrong, such a gigantic mistake and wanted to talk to her immediately. Still thinking of messaging her or calling her. But I don't think I should do that.

It's not that everything will become good again, so what's the point of giving a chance to my pain to grow. But at times, you start feeling an extreme want, to know how she has been, how she is doing, what is going on in her life, is she happy. All that.
I wish I could delete those memories, all those days altogether, erase off meeting this person and whatever happened later on. I wish I could be clean again. Or I have to keep regretting falling for her my whole life. Worst case scenario is the tamil movie 96.

Universe, save me.

11/15/2020 08:46:00 am Share:

0 comments:

Wednesday 11 November 2020

Writing today after long.....been a while since I posted something. Of late I have a feeling now that my close friends, basically a few of my school friends who are still in touch, might be of the idea that I am depressed. Well one has told me this quite a few times and has asked me to get counselling. But what differs for me is I think my phase/situation/instance is more of a state of being which is not similar to what depression is.

Well I do feel full and enough, and don't have an appetite for life much, but I don't think about the opposite too. I am not that brave. I am totally dependent on the nature or my fate for it. But yes, of course I feel I am done. I just want to get away from everything. The sentiments, the attachments, the obligation, the family, the people, the expectations. I want to be free of all. Devoid, detached.

Depression?

Posted by Subham  |  No comments

Writing today after long.....been a while since I posted something. Of late I have a feeling now that my close friends, basically a few of my school friends who are still in touch, might be of the idea that I am depressed. Well one has told me this quite a few times and has asked me to get counselling. But what differs for me is I think my phase/situation/instance is more of a state of being which is not similar to what depression is.

Well I do feel full and enough, and don't have an appetite for life much, but I don't think about the opposite too. I am not that brave. I am totally dependent on the nature or my fate for it. But yes, of course I feel I am done. I just want to get away from everything. The sentiments, the attachments, the obligation, the family, the people, the expectations. I want to be free of all. Devoid, detached.

11/11/2020 09:31:00 pm Share:

0 comments:

Sunday 19 April 2020

Harry Potter books download

Posted by Subham  |  No comments

4/19/2020 01:14:00 am Share:

0 comments:

Saturday 28 March 2020

Dear Friend,

दोस्त तो तुम अब भी हो पर अब ये बातें बताता नही हूँ तुम्हे। पहले अपनी तकलीफ़ बाँट लेता था तुमसे। अब जब तुम भी अपनी दुनिया में हो तो मन नहीं करता। वो भी क्या बार बार एक ही चीज़ का दुखड़ा गाना। तुम्हे भी तो बोरियत हो जाएगी। अब तो हमें आदत हो गयी है ग़लत इंसान से मोहब्बत करने की। इसीलिए अब किसी और के बारे में सोचते भी नहीं।

अब भी रात को जब दर्द बढ़ता है तो दिल करता है कि तुम्हे बताऊं। पर फिर सोचता हूँ इससे न तो कुछ बदलेगा, उल्टा बेकार की बातें तुम्हे झेलनी पड़ेंगी। भले ही तुम्हारा मन हो या ना हो सुनने का। इसलिए अब और परेशान नही करता। नही चाहता के डर सोचो की ये देखो ये लड़का फिर से अपना रोना शुरू कर दिया। और बात सही भी है।

में बदल इसलिए भी गया हूँ क्योंकि पहले जैसा अब कुछ भी कहाँ रह गया है। पहले में और तुम ही थे। अब तो कोई और ज़्यादा आ गया है। और तब की बात अलग थी। अबकी बार ये जो दिल टूटा है, ये ना जुड़ेगा। Maturity के बाद जब ऐसा होता है तो शायद अब ये पूरी जिंदगी के लिए है। तब तो थोड़ा बचपना था ही। 

तुम्हारा बदला हुआ दोस्त

A letter to a friend

Posted by Subham  |  No comments

Dear Friend,

दोस्त तो तुम अब भी हो पर अब ये बातें बताता नही हूँ तुम्हे। पहले अपनी तकलीफ़ बाँट लेता था तुमसे। अब जब तुम भी अपनी दुनिया में हो तो मन नहीं करता। वो भी क्या बार बार एक ही चीज़ का दुखड़ा गाना। तुम्हे भी तो बोरियत हो जाएगी। अब तो हमें आदत हो गयी है ग़लत इंसान से मोहब्बत करने की। इसीलिए अब किसी और के बारे में सोचते भी नहीं।

अब भी रात को जब दर्द बढ़ता है तो दिल करता है कि तुम्हे बताऊं। पर फिर सोचता हूँ इससे न तो कुछ बदलेगा, उल्टा बेकार की बातें तुम्हे झेलनी पड़ेंगी। भले ही तुम्हारा मन हो या ना हो सुनने का। इसलिए अब और परेशान नही करता। नही चाहता के डर सोचो की ये देखो ये लड़का फिर से अपना रोना शुरू कर दिया। और बात सही भी है।

में बदल इसलिए भी गया हूँ क्योंकि पहले जैसा अब कुछ भी कहाँ रह गया है। पहले में और तुम ही थे। अब तो कोई और ज़्यादा आ गया है। और तब की बात अलग थी। अबकी बार ये जो दिल टूटा है, ये ना जुड़ेगा। Maturity के बाद जब ऐसा होता है तो शायद अब ये पूरी जिंदगी के लिए है। तब तो थोड़ा बचपना था ही। 

तुम्हारा बदला हुआ दोस्त

3/28/2020 12:50:00 am Share:

0 comments:

Monday 16 March 2020

Recently I have been going through a lot of poetry and the Urdu literature. I came to know about Sahir Ludhianvi and Amrita Pritam and Imroz. Now after knowing about them, I feel maybe I was wrong. I have been very selfish and a bad person. If we think of Imroz, despite him knowing that Amrita was and always will be in love with Sahir, he never ended his association with Amrita. It is told that he never even said to Amrita how much he was in love with her. Even then they lived together in the same house but in different rooms, accompanied her everywhere, was always there to help her in anyway possible untill her death. And Amrita remained in love with Sahir, although they never came together despite Sahir also being in love with Amrita. Sahir remained unmarried and in solitude his whole life.

Thinking about them in today's times, I feel I am very very old fashioned and I have been born in the wrong time. Not only did I stop all association with her, I even tried to defer all her attempts of communicating with me regularly. But the thing is, I was and am in pain about that. And I can't bear it all the more. I thought if I remove this person from my life, maybe my pain will lessen as I am reducing a huge source of despair from my life in form of her because with communication I was knowing about her new developments talking to her, which was making me more sad. I thought removing her would make the old memories hazy enough and slowly I will forget them. I was selfish and only wanted my pain to lessen. Maybe I was wrong, but Imroz at least got to stay with her. He could be with her which I couldn't. 

I don't know anymore. Yes, maybe I am selfish and I don't want to be in this constant state of gloom and melancholy.


I may have been wrong

Posted by Subham  |  No comments

Recently I have been going through a lot of poetry and the Urdu literature. I came to know about Sahir Ludhianvi and Amrita Pritam and Imroz. Now after knowing about them, I feel maybe I was wrong. I have been very selfish and a bad person. If we think of Imroz, despite him knowing that Amrita was and always will be in love with Sahir, he never ended his association with Amrita. It is told that he never even said to Amrita how much he was in love with her. Even then they lived together in the same house but in different rooms, accompanied her everywhere, was always there to help her in anyway possible untill her death. And Amrita remained in love with Sahir, although they never came together despite Sahir also being in love with Amrita. Sahir remained unmarried and in solitude his whole life.

Thinking about them in today's times, I feel I am very very old fashioned and I have been born in the wrong time. Not only did I stop all association with her, I even tried to defer all her attempts of communicating with me regularly. But the thing is, I was and am in pain about that. And I can't bear it all the more. I thought if I remove this person from my life, maybe my pain will lessen as I am reducing a huge source of despair from my life in form of her because with communication I was knowing about her new developments talking to her, which was making me more sad. I thought removing her would make the old memories hazy enough and slowly I will forget them. I was selfish and only wanted my pain to lessen. Maybe I was wrong, but Imroz at least got to stay with her. He could be with her which I couldn't. 

I don't know anymore. Yes, maybe I am selfish and I don't want to be in this constant state of gloom and melancholy.


3/16/2020 03:23:00 pm Share:

0 comments:

Monday 9 March 2020

These are some of the very good movies about love and heartbreak. All of these I have enjoyed watching and some of them are as real as it gets. This list is not exhaustive.

Meri Pyari Bindu
500 Days Of Summer
Masaan
Raanjhana
PS I Love You
October
Bojhena Shey Bojhena
My Best Friend's Wedding
Akashvani
Ghajini
Highway
Hum Dil De Chuke Sanam
City Lights (1931)
Notting Hill
Ek Main Aur Ek Tu


These are some of the songs (please do not consider the quality/value of video of these songs, just the audio) that are quite emotional and are attached to the same topic as above. Combined with the lyrics and melody/tune, these are really good. This list is not exhaustive.

Saaware - Phantom
Tere Bin Ho Na Sakega Guzara
Maine Dil Se Kaha
Kaise Mujhe Tum Mil Gayi
Alvida - Life In A Metro
Barhaan Dil Mein - Mr Singh Mrs Mehta
Somebody's Me
Emptiness (Tune Mere Jaana)
Baatein Ye Kabhi Na - Khamoshiyan
Dard - Sarbjit
Tum Hi Aana - Marjaavaan
Humdard - Ek Villain
Tu Ne Jo Na Kaha - Newyork
songs

Movies and Songs

Posted by Subham  |  No comments

These are some of the very good movies about love and heartbreak. All of these I have enjoyed watching and some of them are as real as it gets. This list is not exhaustive.

Meri Pyari Bindu
500 Days Of Summer
Masaan
Raanjhana
PS I Love You
October
Bojhena Shey Bojhena
My Best Friend's Wedding
Akashvani
Ghajini
Highway
Hum Dil De Chuke Sanam
City Lights (1931)
Notting Hill
Ek Main Aur Ek Tu


These are some of the songs (please do not consider the quality/value of video of these songs, just the audio) that are quite emotional and are attached to the same topic as above. Combined with the lyrics and melody/tune, these are really good. This list is not exhaustive.

Saaware - Phantom
Tere Bin Ho Na Sakega Guzara
Maine Dil Se Kaha
Kaise Mujhe Tum Mil Gayi
Alvida - Life In A Metro
Barhaan Dil Mein - Mr Singh Mrs Mehta
Somebody's Me
Emptiness (Tune Mere Jaana)
Baatein Ye Kabhi Na - Khamoshiyan
Dard - Sarbjit
Tum Hi Aana - Marjaavaan
Humdard - Ek Villain
Tu Ne Jo Na Kaha - Newyork

3/09/2020 05:08:00 pm Share:

0 comments:

Monday 17 February 2020

Some lines


रुतबा तो ख़ामोशियों का होता है
अल्फ़ाज़ का क्या है
वो तो बदल जाते हैं
अक्सर हालात देख कर

----------------------------------------------

ना रख उम्मीद ए वफ़ा किसी परिंदे से
जब पर निकल आते हैं
तो अपने भी आशियाना भूल जाते हैं

- Iqbaal

----------------------------------------------

कितना भी ज्ञानियों के साथ बैठ लो
तजुर्बा बेवकूफ़ बनने के बाद ही मिलता है

----------------------------------------------

तुझे पाने की कोशिश में
कुछ इतना खो चूका हूँ
की तू मिल भी जाए अगर
तो अब मिलने का ग़म होगा

- Wasim Barelvi
----------------------------------------------

एक उम्र गुस्ताख़ियों के लिए भी नसीब हो
ये ज़िन्दगी तो बस अदब में ही गुज़र गयी

----------------------------------------------

ज़िन्दगी की उलझनों ने कम कर दी हमारी शरारतें
और लोग समझते हैं की हम समझदार हो गए

Poetry

Posted by Subham  |  No comments

Some lines


रुतबा तो ख़ामोशियों का होता है
अल्फ़ाज़ का क्या है
वो तो बदल जाते हैं
अक्सर हालात देख कर

----------------------------------------------

ना रख उम्मीद ए वफ़ा किसी परिंदे से
जब पर निकल आते हैं
तो अपने भी आशियाना भूल जाते हैं

- Iqbaal

----------------------------------------------

कितना भी ज्ञानियों के साथ बैठ लो
तजुर्बा बेवकूफ़ बनने के बाद ही मिलता है

----------------------------------------------

तुझे पाने की कोशिश में
कुछ इतना खो चूका हूँ
की तू मिल भी जाए अगर
तो अब मिलने का ग़म होगा

- Wasim Barelvi
----------------------------------------------

एक उम्र गुस्ताख़ियों के लिए भी नसीब हो
ये ज़िन्दगी तो बस अदब में ही गुज़र गयी

----------------------------------------------

ज़िन्दगी की उलझनों ने कम कर दी हमारी शरारतें
और लोग समझते हैं की हम समझदार हो गए

2/17/2020 10:56:00 pm Share:

0 comments:

कभी कभी मैं ये सोचता हूँ कि मुझ को तेरी तलाश क्यूँ है 
कि जब हैं सारे ही तार टूटे तो साज़ में इर्तिआश क्यूँ है

कोई अगर पूछता ये हम से, बताते हम गर तो क्या बताते
भला हो सब का की ये न पूछा की दिल पे ऐसी खराश क्यूँ है

उठा के हाथों से तुम ने छोड़ा चलो न दानिस्तान तुम ने तोड़ा
अब उल्टा हम से तो ये न पूछो की शीशा ये पाश पाश क्यूँ है

अजब दो-राहे पे ज़िन्दगी है कभी हवस दिल को खींछती है
कभी ये शर्मिन्दगी है दिल में कि इतनी फ़िक्र-ए-माश क्यूँ है

न फ़िक्र कोई न जुस्तजू है न ख़्वाब कोई न आरज़ू है
ये शख्स तो कब का मर चुका है तो बे-कफ़न फिर ये लाश क्यूँ है

- Javed Akhtar






आईने का साथ प्यारा था कभी
एक चेहरे पर गुज़ारा था कभी

आज सब कहते हैं जिस को ना-ख़ुदा
हम ने उस को पार उतारा था कभी

ये मेरे घर की फ़ज़ा को क्या हुआ
कब यहाँ मेरा तुम्हारा था कभी

था मगर सब कुछ न था दरिया के पार
इस किनारे भी किनारा था कभी

कैसे टुकड़ों में उसे कर लूँ क़ुबूल
जो मेरे सारे का सारा था कभी

आज कितने ग़म हैं रोने के लिये
एक तेरे दुःख का सहारा था कभी

जुस्तजू इतनी भी बेमानी न थी
मंज़िलों ने भी पुकारा था कभी

ये नए गुमराह क्या जानें मुझे
मैं सफ़र का इस्तिआरा था कभी


इश्क के किस्से ना छेड़ो दोस्तों
मैं इसी मैदान में हारा था कभी

- Shariq Kaifi






याद करते हो मुझे सूरज निकल जाने के बाद
एक सितारे ने ये पूछा रात ढल जाने के बाद

मैं ज़मीं पर हूँ तो फिर क्यों देखता हूँ आसमान
ये ख़याल आया मुझे अक्सर फिसल जाने के बाद

दोस्तों के साथ चलने में भी खतरे हैं हज़ार
भूल जाता हूँ हमेशा मैं संभल जाने के बाद

अब ज़रा सा फ़ासला रख कर जलाता हूँ चराग़
तजर्बा ये हाथ आया हाथ जल जाने के बाद

वहशत-ए-दिल को है सहरा से बड़ी निस्बत अजीब
कोई घर लौटा नहीं घर से निकल जाने के बाद

----------------------------------------------------------

हम को लुत्फ़ आता है अब फ़रेब-ख़ाने में
आज़माएँ लोगों को ख़ूब आज़माने में

दो-घड़ी के साथी को हम-सफर समझते हैं
किस क़दर पुराने हैं हम नए ज़माने में

तेरे पास आने में आधी उम्र गुजरी है
आधी उम्र गुज़रेगी तुझ से ऊब जाने में

एहतियात रखने की कोई हद भी होती है
भेद हमीं ने खोले हैं भेद को छुपाने में

ज़िन्दगी तमाशा है और इस तमाशे में
खेल हम बिगाड़ेंगे खेल को बनाने में

- Alam Khursheed





झीलें क्या हैं?
उसकी आँखें
उम्दा क्या है?
उसका चेहरा
ख़ुश्बू क्या है?
उसकी साँसें
खुशियाँ क्या हैं?
उसका होना

तो ग़म क्या है?
उससे जुदाई
सावन क्या है?
उसका रोना
सर्दी क्या है?
उसकी उदासी
गर्मी क्या है?
उसका ग़ुस्सा

और बहारें?
उसका हँसना
मीठा क्या है?
उसकी बातें
कड़वा क्या है?
मेरी बातें
क्या पढ़ना है?
उसका लिक्खा

क्या सुनना है?
उसकी ग़ज़लें
लब की ख़्वाहिश?
उसका माथा
ज़ख़्म की ख़्वाहिश?
उसका छूना
दिल की ख्वाहिश?
उसको पाना

दुनिया क्या है?
इक जंगल है
और तुम क्या हो?
पेड़ समझ लो
और वो क्या है?
इक राही है

क्या सोचा है?
उस से मुहब्बत
क्या करते हो?
उस से मुहब्बत
मतलब पेशा?
उस से मुहब्बत
इस के अलावा?
उस से मुहब्बत
उससे मुहब्बत........उससे मुहब्बत........उससे मुहब्बत

- Varun Anand





कह दो दुनिया से न उलझे किसी दीवाने से
ये अजब लोग हैं जी उठते हैं मर जाने से

- Mushtaq Ahmed Mushtaq





उसको मेरी तड़प का गुमां तक नहीं हुआ
मैं इस तरह जला के धुँआ तक नहीं हुआ

तुमने तो अपने दर्द के किस्से बना लिए
हमसे हमारा दर्द बयां तक नहीं हुआ

ये देखना है किस घड़ी दफनाया जाऊँगा
मुझ को मरे हुए तो कई साल हो गए

- Waseem Nadir





ये ना हो के भी हर जगह होना तेरा
मुझे तलाश करके इस तरह से खोना तेरा
अब जुस्तजु में मारेगा
मौत के घाट अब यही उतारेगा

मुझे ज़िंदगी के खेल में, ये हिज्र ही पिछाड़ेगा
बरगद सी इस जान को, तेरा ज़िक्र ही उखाड़ेगा

ये लोग भी अजीब हैं
कैसे सवाल करते हैं
मेरी तिशनगी को देख कर
मुझे पागल ख़याल करते हैं

क्यों मिलना ज़रूरी है
कहानी तो है, क्या हुआ जो अधूरी है
अच्छा! तू कोई ख़ुदा है
जो ना मिलने पे इक्तिफ़ा कर लूँ
या खिड़की से आयी धूल है
जो दिल पोंछ के सफ़ा कर लूँ

चल तू ही बता दे
मैं ये कैसे किस तरह कर लूँ
क्या तूने किया है कभी
जो मुझसे हो गया है
मंज़िल पे पोहोंच कर
क्या तू भी खो गया है

कोई है ऐसा जिसे सोच कर
तू हँस पड़े और रो भी दे
न भूल पाए घड़ियाँ मिलन की
जितने भी वो जो भी थे
मुझ-से होते हैं ये रोग पालने वाले
अपने ही अंदर ये जोग पालने वाले

में तो आतिश हूँ
मुमकिन नहीं की डर जाऊँ
तुम ढूंढ लो बारिश कोई
फ़िकर नहीं की मर जाऊँ

----------------------------------

वो कच्ची उम्र के प्यार भी
हैं तीर भी तलवार भी
ताज़ा हैं दिल पे वार भी
और खूब यादगार भी

घर जाएं वेहशतें
ऐसी भी कोई रात हो
सर सफेद हो गया
लगता है कल की बात हो

ये कच्ची उम्र के प्यार भी
बड़े पक्के निशान देते हैं
आज पे कम ध्यान देते हैं
बहके बहके बयान देते हैं
उनको देखे हुए मुद्दत हुई
और हम अब भी जान देते हैं

-----------------------------------------

क्या प्यार एक बार होता है
नहीं ये बार बार होता है
तो फिर क्यों किसी एक का, इंतेज़ार होता है
वही तो सच्चा प्यार होता है
अच्छा! प्यार भी क्या इंसान होता है
कभी सच्चा कभी झूठा, बेईमान होता है
उसकी रगों में भी क्या, ख़ानदान होता है
मक़सद-ए-हयात नफ़ा, नुकसान होता है
प्यार तो प्यार होता है
बिछड़ भी जाए तो, दिलदार होता है
जब भी हो जिससे भी हो, शानदार होता है
हो एक बार के सौ दफ़ा, प्यार का भी कोई शुमार होता है

----------------------------------------------

तुम कमाल करते हो
यूँ धड़कनों का मेरी
इस्तेमाल करते हो
के जलतरंग मैं हो जाऊँ
रंग रंग मैं हो जाऊँ
तुम्हारा नाम ले कोई
में ख़ुद-ब-ख़ुद से हो जाऊँ
आमदों में खो जाऊँ
और इस खुशी में रो जाऊँ
तेरी दिल फ़रेब छाओं में
मैं आज थक के सो जाऊँ

- Yasra Rizvi

Sher O Shayari

Posted by Subham  |  No comments

कभी कभी मैं ये सोचता हूँ कि मुझ को तेरी तलाश क्यूँ है 
कि जब हैं सारे ही तार टूटे तो साज़ में इर्तिआश क्यूँ है

कोई अगर पूछता ये हम से, बताते हम गर तो क्या बताते
भला हो सब का की ये न पूछा की दिल पे ऐसी खराश क्यूँ है

उठा के हाथों से तुम ने छोड़ा चलो न दानिस्तान तुम ने तोड़ा
अब उल्टा हम से तो ये न पूछो की शीशा ये पाश पाश क्यूँ है

अजब दो-राहे पे ज़िन्दगी है कभी हवस दिल को खींछती है
कभी ये शर्मिन्दगी है दिल में कि इतनी फ़िक्र-ए-माश क्यूँ है

न फ़िक्र कोई न जुस्तजू है न ख़्वाब कोई न आरज़ू है
ये शख्स तो कब का मर चुका है तो बे-कफ़न फिर ये लाश क्यूँ है

- Javed Akhtar






आईने का साथ प्यारा था कभी
एक चेहरे पर गुज़ारा था कभी

आज सब कहते हैं जिस को ना-ख़ुदा
हम ने उस को पार उतारा था कभी

ये मेरे घर की फ़ज़ा को क्या हुआ
कब यहाँ मेरा तुम्हारा था कभी

था मगर सब कुछ न था दरिया के पार
इस किनारे भी किनारा था कभी

कैसे टुकड़ों में उसे कर लूँ क़ुबूल
जो मेरे सारे का सारा था कभी

आज कितने ग़म हैं रोने के लिये
एक तेरे दुःख का सहारा था कभी

जुस्तजू इतनी भी बेमानी न थी
मंज़िलों ने भी पुकारा था कभी

ये नए गुमराह क्या जानें मुझे
मैं सफ़र का इस्तिआरा था कभी


इश्क के किस्से ना छेड़ो दोस्तों
मैं इसी मैदान में हारा था कभी

- Shariq Kaifi






याद करते हो मुझे सूरज निकल जाने के बाद
एक सितारे ने ये पूछा रात ढल जाने के बाद

मैं ज़मीं पर हूँ तो फिर क्यों देखता हूँ आसमान
ये ख़याल आया मुझे अक्सर फिसल जाने के बाद

दोस्तों के साथ चलने में भी खतरे हैं हज़ार
भूल जाता हूँ हमेशा मैं संभल जाने के बाद

अब ज़रा सा फ़ासला रख कर जलाता हूँ चराग़
तजर्बा ये हाथ आया हाथ जल जाने के बाद

वहशत-ए-दिल को है सहरा से बड़ी निस्बत अजीब
कोई घर लौटा नहीं घर से निकल जाने के बाद

----------------------------------------------------------

हम को लुत्फ़ आता है अब फ़रेब-ख़ाने में
आज़माएँ लोगों को ख़ूब आज़माने में

दो-घड़ी के साथी को हम-सफर समझते हैं
किस क़दर पुराने हैं हम नए ज़माने में

तेरे पास आने में आधी उम्र गुजरी है
आधी उम्र गुज़रेगी तुझ से ऊब जाने में

एहतियात रखने की कोई हद भी होती है
भेद हमीं ने खोले हैं भेद को छुपाने में

ज़िन्दगी तमाशा है और इस तमाशे में
खेल हम बिगाड़ेंगे खेल को बनाने में

- Alam Khursheed





झीलें क्या हैं?
उसकी आँखें
उम्दा क्या है?
उसका चेहरा
ख़ुश्बू क्या है?
उसकी साँसें
खुशियाँ क्या हैं?
उसका होना

तो ग़म क्या है?
उससे जुदाई
सावन क्या है?
उसका रोना
सर्दी क्या है?
उसकी उदासी
गर्मी क्या है?
उसका ग़ुस्सा

और बहारें?
उसका हँसना
मीठा क्या है?
उसकी बातें
कड़वा क्या है?
मेरी बातें
क्या पढ़ना है?
उसका लिक्खा

क्या सुनना है?
उसकी ग़ज़लें
लब की ख़्वाहिश?
उसका माथा
ज़ख़्म की ख़्वाहिश?
उसका छूना
दिल की ख्वाहिश?
उसको पाना

दुनिया क्या है?
इक जंगल है
और तुम क्या हो?
पेड़ समझ लो
और वो क्या है?
इक राही है

क्या सोचा है?
उस से मुहब्बत
क्या करते हो?
उस से मुहब्बत
मतलब पेशा?
उस से मुहब्बत
इस के अलावा?
उस से मुहब्बत
उससे मुहब्बत........उससे मुहब्बत........उससे मुहब्बत

- Varun Anand





कह दो दुनिया से न उलझे किसी दीवाने से
ये अजब लोग हैं जी उठते हैं मर जाने से

- Mushtaq Ahmed Mushtaq





उसको मेरी तड़प का गुमां तक नहीं हुआ
मैं इस तरह जला के धुँआ तक नहीं हुआ

तुमने तो अपने दर्द के किस्से बना लिए
हमसे हमारा दर्द बयां तक नहीं हुआ

ये देखना है किस घड़ी दफनाया जाऊँगा
मुझ को मरे हुए तो कई साल हो गए

- Waseem Nadir





ये ना हो के भी हर जगह होना तेरा
मुझे तलाश करके इस तरह से खोना तेरा
अब जुस्तजु में मारेगा
मौत के घाट अब यही उतारेगा

मुझे ज़िंदगी के खेल में, ये हिज्र ही पिछाड़ेगा
बरगद सी इस जान को, तेरा ज़िक्र ही उखाड़ेगा

ये लोग भी अजीब हैं
कैसे सवाल करते हैं
मेरी तिशनगी को देख कर
मुझे पागल ख़याल करते हैं

क्यों मिलना ज़रूरी है
कहानी तो है, क्या हुआ जो अधूरी है
अच्छा! तू कोई ख़ुदा है
जो ना मिलने पे इक्तिफ़ा कर लूँ
या खिड़की से आयी धूल है
जो दिल पोंछ के सफ़ा कर लूँ

चल तू ही बता दे
मैं ये कैसे किस तरह कर लूँ
क्या तूने किया है कभी
जो मुझसे हो गया है
मंज़िल पे पोहोंच कर
क्या तू भी खो गया है

कोई है ऐसा जिसे सोच कर
तू हँस पड़े और रो भी दे
न भूल पाए घड़ियाँ मिलन की
जितने भी वो जो भी थे
मुझ-से होते हैं ये रोग पालने वाले
अपने ही अंदर ये जोग पालने वाले

में तो आतिश हूँ
मुमकिन नहीं की डर जाऊँ
तुम ढूंढ लो बारिश कोई
फ़िकर नहीं की मर जाऊँ

----------------------------------

वो कच्ची उम्र के प्यार भी
हैं तीर भी तलवार भी
ताज़ा हैं दिल पे वार भी
और खूब यादगार भी

घर जाएं वेहशतें
ऐसी भी कोई रात हो
सर सफेद हो गया
लगता है कल की बात हो

ये कच्ची उम्र के प्यार भी
बड़े पक्के निशान देते हैं
आज पे कम ध्यान देते हैं
बहके बहके बयान देते हैं
उनको देखे हुए मुद्दत हुई
और हम अब भी जान देते हैं

-----------------------------------------

क्या प्यार एक बार होता है
नहीं ये बार बार होता है
तो फिर क्यों किसी एक का, इंतेज़ार होता है
वही तो सच्चा प्यार होता है
अच्छा! प्यार भी क्या इंसान होता है
कभी सच्चा कभी झूठा, बेईमान होता है
उसकी रगों में भी क्या, ख़ानदान होता है
मक़सद-ए-हयात नफ़ा, नुकसान होता है
प्यार तो प्यार होता है
बिछड़ भी जाए तो, दिलदार होता है
जब भी हो जिससे भी हो, शानदार होता है
हो एक बार के सौ दफ़ा, प्यार का भी कोई शुमार होता है

----------------------------------------------

तुम कमाल करते हो
यूँ धड़कनों का मेरी
इस्तेमाल करते हो
के जलतरंग मैं हो जाऊँ
रंग रंग मैं हो जाऊँ
तुम्हारा नाम ले कोई
में ख़ुद-ब-ख़ुद से हो जाऊँ
आमदों में खो जाऊँ
और इस खुशी में रो जाऊँ
तेरी दिल फ़रेब छाओं में
मैं आज थक के सो जाऊँ

- Yasra Rizvi

2/17/2020 10:36:00 pm Share:

0 comments:

Wednesday 12 February 2020

It's been two years now. Considering my maturity in age, I should have stopped feeling the pain by now. With an adult brain and body, theoretically it should take me less time to get over her. But I think my assumption is wrong. This time too it might take as long as it took the last time. 

But I am tired. I am tired of being always nice to people, always on the edge to not let people get unhappy in anyway due to me. Hide everything from them so that they don't feel guilt. Iam tired of this ideal of mine. But I am still not able to change it. Anyway it's not as if telling her now will reduce this suffering. No, of course not. Then why bother someone from their happy life.

It will get better. I still want to believe that. Wish if the hurt would have reduced a little over this time.

Tired

Posted by Subham  |  No comments

It's been two years now. Considering my maturity in age, I should have stopped feeling the pain by now. With an adult brain and body, theoretically it should take me less time to get over her. But I think my assumption is wrong. This time too it might take as long as it took the last time. 

But I am tired. I am tired of being always nice to people, always on the edge to not let people get unhappy in anyway due to me. Hide everything from them so that they don't feel guilt. Iam tired of this ideal of mine. But I am still not able to change it. Anyway it's not as if telling her now will reduce this suffering. No, of course not. Then why bother someone from their happy life.

It will get better. I still want to believe that. Wish if the hurt would have reduced a little over this time.

2/12/2020 03:12:00 am Share:

0 comments:

Tuesday 4 February 2020

From the past an hour or so, I am lying on bed, lights turned off, trying to get hold of sleep and float away in the realm of Nidra devi (Godess of sleep). So I try this idea of going through all the memories I have since I was born. Right from the beginning in the city, the kindergarten years. The neighbourhood, the school, the home, the family, and everything else. Then the time in the outskirts and the current home. The school years till matriculation in the familiar land, culture and people. Innumerable instances of games, study, friends, teachers, our principal Mrs. Marrykutty Thomas and the others, the Sundays, the new books, the exams and life back then. The family vacation and trips. Then my introduction of a different part of India altogether. A different state, different style of language, different people. The start of an emotional turmoil. Then the move to college, another new place, new culture, new poeple, new language. The new friends, the new lifestyle of hostel and independence of college. The meeting of her. 

Among all this now after years, I feel does she even know. Did she ever come to know. Does she ever think about me, or remember me. The way I had last interacted, would she ever figure out how much of pain I felt and continue to feel? But I also think now sometimes, what's her fault in this. It was me. It was me all along and even now. I don't know. I am still yet to understand life better. I also feel it's enough.

ये ख़याल अक्सर ज़ेहन में आता है
क्या तू कभी सोचती होगी की
अनजाने में ही भले तूने क्या कर दिया
या जो भी हुआ उसकी वजह से 
उससे मेरी क्या हालत हुई

ये रिश्ता जो मैंने दोस्ती का तोड़ा है
वो इसलिए की में थक गया था
तुझे मुझसे दूर भागते हुए
तेरा किसी और में मुझे पाते हुए
तुझे कोई नया मैं मिल गया
इन सब ने मुझे मजबूर कर दिया
मैंने अपने आप को तुझसे दूर कर लिया

रोज़ रोज़ एक ही ज़हर कैसे पीता
काश मौत भी इस से तोहफे में आता

Midnight munchings

Posted by Subham  |  No comments

From the past an hour or so, I am lying on bed, lights turned off, trying to get hold of sleep and float away in the realm of Nidra devi (Godess of sleep). So I try this idea of going through all the memories I have since I was born. Right from the beginning in the city, the kindergarten years. The neighbourhood, the school, the home, the family, and everything else. Then the time in the outskirts and the current home. The school years till matriculation in the familiar land, culture and people. Innumerable instances of games, study, friends, teachers, our principal Mrs. Marrykutty Thomas and the others, the Sundays, the new books, the exams and life back then. The family vacation and trips. Then my introduction of a different part of India altogether. A different state, different style of language, different people. The start of an emotional turmoil. Then the move to college, another new place, new culture, new poeple, new language. The new friends, the new lifestyle of hostel and independence of college. The meeting of her. 

Among all this now after years, I feel does she even know. Did she ever come to know. Does she ever think about me, or remember me. The way I had last interacted, would she ever figure out how much of pain I felt and continue to feel? But I also think now sometimes, what's her fault in this. It was me. It was me all along and even now. I don't know. I am still yet to understand life better. I also feel it's enough.

ये ख़याल अक्सर ज़ेहन में आता है
क्या तू कभी सोचती होगी की
अनजाने में ही भले तूने क्या कर दिया
या जो भी हुआ उसकी वजह से 
उससे मेरी क्या हालत हुई

ये रिश्ता जो मैंने दोस्ती का तोड़ा है
वो इसलिए की में थक गया था
तुझे मुझसे दूर भागते हुए
तेरा किसी और में मुझे पाते हुए
तुझे कोई नया मैं मिल गया
इन सब ने मुझे मजबूर कर दिया
मैंने अपने आप को तुझसे दूर कर लिया

रोज़ रोज़ एक ही ज़हर कैसे पीता
काश मौत भी इस से तोहफे में आता

2/04/2020 12:46:00 am Share:

0 comments:

Sunday 2 February 2020

Enforcement Officer/Accounts Officer EPFO UPSC Exam 2020

Syllabus and study material




upsc epfo

Enforcement Officer/Accounts Officer EPFO UPSC Exam 2020 Syllabus

Posted by Subham  |  No comments

Enforcement Officer/Accounts Officer EPFO UPSC Exam 2020

Syllabus and study material




2/02/2020 11:57:00 pm Share:

0 comments:

Thursday 2 January 2020

मैं बिछड़ के तुझसे बुलंदियों पे जो पस्त हूँ,
ये उरूज है के ज़वाल है ये सवाल है।

जिस बुत पे फ़िदा हो गए, जाँ जिसपे लूटा दी,
उसने भी बिछड़ते हुए जीने की दुआ दी।

गुनहगार हैं उसके सो उसकी महफ़िल में हम,
उसके हुस्न को उसका नकाब कहते हैैं।

हम ऐसे सर-फिरे दुनिया को कब दरकार होते हैं,
अगर होते भी हैं तो बे-इंतिहा दुुष्वार होते हैं।

- Qamar Abbas




हम उसके दिल तक पहुंँचते कैसे
बदन को रस्ता समझ लिया था
मिलन जुदाई तड़प उदासी
ये खेल सारा समझ लिया था
उसे यूँ छोड़ा के उसने हमको
बहुत ज़्यादा समझ लिया था

वो तबस्सुम था जहाँ शायद वहीँ पर रह गया
मेरी आँखों का हर एक मंज़र कहीं पर रह गया
मैं तो होकर आ गया आज़ाद उसकी क़ैद से
दिल मगर इस जल्दबाज़ी में वहीँ पर रह गया
हमको अक्सर ये ख़याल आता है उसको देख कर
ये सितारा कैसे ग़लती से ज़मीं पर रह गया

एहसान ज़िन्दगी पे किये जा रहे हैं हम
मन तो नहीं है फिर भी जिए जा रहे हैं हम
पहला किसी का इश्क़ था दूजा है शायरी
दो हादसों को एक किये जा रहे हैं हम
ऐ शहर-ए-नामुराद मुबारक के अब के बार
वापस न लौटने के लिए जा रहे हैं हम

- Imtiyaz Khan




ज़िन्दगी में ग़म है
ग़म में दर्द है
दर्द में मज़ा है
और मज़े में ज़िन्दगी है

- Ghalib




उदास एक मुझ ही को तो कर नहीं जाता
वो मुझसे रूठ के अपने भी घर नहीं जाता
वो दिन गए के मोहोब्बत थी जान की बाज़ी
किसी से अब कोई बिछड़े तो मर नहीं जाता

- Waseem Barelvi




मेरी साँसों में समाया भी बहुत लगता है
और वही शख़्स पराया भी बहुत लगता है
उससे मिलने की तमन्ना भी बहुत है
लेकिन आने जाने में किराया भी बहुत लगता है

फैसला जो कुछ भी हो मंज़ूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क़ हो भरपूर होना चाहिए
अपने हाथों से बनाया है ख़ुदा ने आपको
आपको थोड़ा बहुत मग़रूर होना चाहिए

तूफानों से आँख मिलाओ सैलाबों पर वार करो
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो तैर के दरिया पार करो
फूलों की दुकानें खोलो ख़ुशबू का व्यापार करो
इश्क़ ख़ता है? तो ये ख़ता एक बार नहीं सौ बार करो

- Dr Rahat Indori
urdu

Shayari and Ghazal

Posted by Subham  |  No comments

मैं बिछड़ के तुझसे बुलंदियों पे जो पस्त हूँ,
ये उरूज है के ज़वाल है ये सवाल है।

जिस बुत पे फ़िदा हो गए, जाँ जिसपे लूटा दी,
उसने भी बिछड़ते हुए जीने की दुआ दी।

गुनहगार हैं उसके सो उसकी महफ़िल में हम,
उसके हुस्न को उसका नकाब कहते हैैं।

हम ऐसे सर-फिरे दुनिया को कब दरकार होते हैं,
अगर होते भी हैं तो बे-इंतिहा दुुष्वार होते हैं।

- Qamar Abbas




हम उसके दिल तक पहुंँचते कैसे
बदन को रस्ता समझ लिया था
मिलन जुदाई तड़प उदासी
ये खेल सारा समझ लिया था
उसे यूँ छोड़ा के उसने हमको
बहुत ज़्यादा समझ लिया था

वो तबस्सुम था जहाँ शायद वहीँ पर रह गया
मेरी आँखों का हर एक मंज़र कहीं पर रह गया
मैं तो होकर आ गया आज़ाद उसकी क़ैद से
दिल मगर इस जल्दबाज़ी में वहीँ पर रह गया
हमको अक्सर ये ख़याल आता है उसको देख कर
ये सितारा कैसे ग़लती से ज़मीं पर रह गया

एहसान ज़िन्दगी पे किये जा रहे हैं हम
मन तो नहीं है फिर भी जिए जा रहे हैं हम
पहला किसी का इश्क़ था दूजा है शायरी
दो हादसों को एक किये जा रहे हैं हम
ऐ शहर-ए-नामुराद मुबारक के अब के बार
वापस न लौटने के लिए जा रहे हैं हम

- Imtiyaz Khan




ज़िन्दगी में ग़म है
ग़म में दर्द है
दर्द में मज़ा है
और मज़े में ज़िन्दगी है

- Ghalib




उदास एक मुझ ही को तो कर नहीं जाता
वो मुझसे रूठ के अपने भी घर नहीं जाता
वो दिन गए के मोहोब्बत थी जान की बाज़ी
किसी से अब कोई बिछड़े तो मर नहीं जाता

- Waseem Barelvi




मेरी साँसों में समाया भी बहुत लगता है
और वही शख़्स पराया भी बहुत लगता है
उससे मिलने की तमन्ना भी बहुत है
लेकिन आने जाने में किराया भी बहुत लगता है

फैसला जो कुछ भी हो मंज़ूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क़ हो भरपूर होना चाहिए
अपने हाथों से बनाया है ख़ुदा ने आपको
आपको थोड़ा बहुत मग़रूर होना चाहिए

तूफानों से आँख मिलाओ सैलाबों पर वार करो
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो तैर के दरिया पार करो
फूलों की दुकानें खोलो ख़ुशबू का व्यापार करो
इश्क़ ख़ता है? तो ये ख़ता एक बार नहीं सौ बार करो

- Dr Rahat Indori

1/02/2020 02:27:00 pm Share:

0 comments:

Page num counts -->
Get updates in your email box
Complete the form below, and we'll send you the best coupons.

Deliver via FeedBurner

Kolkata Bloggers

Tweets by Subham

Recent News

About Us

This is a personal blog of Subham who writes here to help others with tech-solutions or to express himself. So here 'US' consists of Subham only. This blog is purely a work of emotion driven writing except the technology posts. Thanks for visiting.
© 2014- An Ordinary Human. Responsive Template by Subham Ram
Proudly Powered by Blogger. ® All Rights Reserved.
back to top