कभी कभी मैं ये सोचता हूँ कि मुझ को तेरी तलाश क्यूँ है
कि जब हैं सारे ही तार टूटे तो साज़ में इर्तिआश क्यूँ है
कोई अगर पूछता ये हम से, बताते हम गर तो क्या बताते
भला हो सब का की ये न पूछा की दिल पे ऐसी खराश क्यूँ है
भला हो सब का की ये न पूछा की दिल पे ऐसी खराश क्यूँ है
उठा के हाथों से तुम ने छोड़ा चलो न दानिस्तान तुम ने तोड़ा
अब उल्टा हम से तो ये न पूछो की शीशा ये पाश पाश क्यूँ है
अजब दो-राहे पे ज़िन्दगी है कभी हवस दिल को खींछती है
कभी ये शर्मिन्दगी है दिल में कि इतनी फ़िक्र-ए-माश क्यूँ है
कभी ये शर्मिन्दगी है दिल में कि इतनी फ़िक्र-ए-माश क्यूँ है
न फ़िक्र कोई न जुस्तजू है न ख़्वाब कोई न आरज़ू है
ये शख्स तो कब का मर चुका है तो बे-कफ़न फिर ये लाश क्यूँ है
ये शख्स तो कब का मर चुका है तो बे-कफ़न फिर ये लाश क्यूँ है
- Javed Akhtar
आईने का साथ प्यारा था कभी
एक चेहरे पर गुज़ारा था कभी
एक चेहरे पर गुज़ारा था कभी
आज सब कहते हैं जिस को ना-ख़ुदा
हम ने उस को पार उतारा था कभी
हम ने उस को पार उतारा था कभी
ये मेरे घर की फ़ज़ा को क्या हुआ
कब यहाँ मेरा तुम्हारा था कभी
कब यहाँ मेरा तुम्हारा था कभी
था मगर सब कुछ न था दरिया के पार
इस किनारे भी किनारा था कभी
इस किनारे भी किनारा था कभी
कैसे टुकड़ों में उसे कर लूँ क़ुबूल
जो मेरे सारे का सारा था कभी
जो मेरे सारे का सारा था कभी
आज कितने ग़म हैं रोने के लिये
एक तेरे दुःख का सहारा था कभी
एक तेरे दुःख का सहारा था कभी
जुस्तजू इतनी भी बेमानी न थी
मंज़िलों ने भी पुकारा था कभी
मंज़िलों ने भी पुकारा था कभी
ये नए गुमराह क्या जानें मुझे
मैं सफ़र का इस्तिआरा था कभी
मैं सफ़र का इस्तिआरा था कभी
इश्क के किस्से ना छेड़ो दोस्तों
मैं इसी मैदान में हारा था कभी
- Shariq Kaifi
याद करते हो मुझे सूरज निकल जाने के बाद
एक सितारे ने ये पूछा रात ढल जाने के बाद
मैं ज़मीं पर हूँ तो फिर क्यों देखता हूँ आसमान
ये ख़याल आया मुझे अक्सर फिसल जाने के बाद
दोस्तों के साथ चलने में भी खतरे हैं हज़ार
भूल जाता हूँ हमेशा मैं संभल जाने के बाद
अब ज़रा सा फ़ासला रख कर जलाता हूँ चराग़
तजर्बा ये हाथ आया हाथ जल जाने के बाद
वहशत-ए-दिल को है सहरा से बड़ी निस्बत अजीब
कोई घर लौटा नहीं घर से निकल जाने के बाद
----------------------------------------------------------
एक सितारे ने ये पूछा रात ढल जाने के बाद
मैं ज़मीं पर हूँ तो फिर क्यों देखता हूँ आसमान
ये ख़याल आया मुझे अक्सर फिसल जाने के बाद
दोस्तों के साथ चलने में भी खतरे हैं हज़ार
भूल जाता हूँ हमेशा मैं संभल जाने के बाद
तजर्बा ये हाथ आया हाथ जल जाने के बाद
वहशत-ए-दिल को है सहरा से बड़ी निस्बत अजीब
कोई घर लौटा नहीं घर से निकल जाने के बाद
----------------------------------------------------------
हम को लुत्फ़ आता है अब फ़रेब-ख़ाने में
आज़माएँ लोगों को ख़ूब आज़माने में
दो-घड़ी के साथी को हम-सफर समझते हैं
किस क़दर पुराने हैं हम नए ज़माने में
तेरे पास आने में आधी उम्र गुजरी है
आधी उम्र गुज़रेगी तुझ से ऊब जाने में
एहतियात रखने की कोई हद भी होती है
भेद हमीं ने खोले हैं भेद को छुपाने में
ज़िन्दगी तमाशा है और इस तमाशे में
खेल हम बिगाड़ेंगे खेल को बनाने में
आज़माएँ लोगों को ख़ूब आज़माने में
दो-घड़ी के साथी को हम-सफर समझते हैं
किस क़दर पुराने हैं हम नए ज़माने में
तेरे पास आने में आधी उम्र गुजरी है
आधी उम्र गुज़रेगी तुझ से ऊब जाने में
एहतियात रखने की कोई हद भी होती है
भेद हमीं ने खोले हैं भेद को छुपाने में
ज़िन्दगी तमाशा है और इस तमाशे में
खेल हम बिगाड़ेंगे खेल को बनाने में
- Alam Khursheed
झीलें क्या हैं?
उसकी आँखें
उम्दा क्या है?
उसका चेहरा
ख़ुश्बू क्या है?
उसकी साँसें
खुशियाँ क्या हैं?
उसका होना
उसकी आँखें
उम्दा क्या है?
उसका चेहरा
ख़ुश्बू क्या है?
उसकी साँसें
खुशियाँ क्या हैं?
उसका होना
तो ग़म क्या है?
उससे जुदाई
सावन क्या है?
उसका रोना
सर्दी क्या है?
उसकी उदासी
गर्मी क्या है?
उसका ग़ुस्सा
उससे जुदाई
सावन क्या है?
उसका रोना
सर्दी क्या है?
उसकी उदासी
गर्मी क्या है?
उसका ग़ुस्सा
और बहारें?
उसका हँसना
मीठा क्या है?
उसकी बातें
कड़वा क्या है?
मेरी बातें
क्या पढ़ना है?
उसका लिक्खा
उसका हँसना
मीठा क्या है?
उसकी बातें
कड़वा क्या है?
मेरी बातें
क्या पढ़ना है?
उसका लिक्खा
क्या सुनना है?
उसकी ग़ज़लें
लब की ख़्वाहिश?
उसका माथा
ज़ख़्म की ख़्वाहिश?
उसका छूना
उसकी ग़ज़लें
लब की ख़्वाहिश?
उसका माथा
ज़ख़्म की ख़्वाहिश?
उसका छूना
दिल की ख्वाहिश?
उसको पाना
उसको पाना
दुनिया क्या है?
इक जंगल है
और तुम क्या हो?
पेड़ समझ लो
और वो क्या है?
इक राही है
इक जंगल है
और तुम क्या हो?
पेड़ समझ लो
और वो क्या है?
इक राही है
क्या सोचा है?
उस से मुहब्बत
क्या करते हो?
उस से मुहब्बत
मतलब पेशा?
उस से मुहब्बत
इस के अलावा?
उस से मुहब्बत
उससे मुहब्बत........उससे मुहब्बत........उससे मुहब्बत
उस से मुहब्बत
क्या करते हो?
उस से मुहब्बत
मतलब पेशा?
उस से मुहब्बत
इस के अलावा?
उस से मुहब्बत
उससे मुहब्बत........उससे मुहब्बत........उससे मुहब्बत
- Varun Anand
कह दो दुनिया से न उलझे किसी दीवाने से
ये अजब लोग हैं जी उठते हैं मर जाने से
- Mushtaq Ahmed Mushtaq
उसको मेरी तड़प का गुमां तक नहीं हुआ
मैं इस तरह जला के धुँआ तक नहीं हुआ
तुमने तो अपने दर्द के किस्से बना लिए
हमसे हमारा दर्द बयां तक नहीं हुआ
ये देखना है किस घड़ी दफनाया जाऊँगा
मुझ को मरे हुए तो कई साल हो गए
- Waseem Nadir
ये ना हो के भी हर जगह होना तेरा
मुझे तलाश करके इस तरह से खोना तेरा
अब जुस्तजु में मारेगा
मौत के घाट अब यही उतारेगा
मुझे ज़िंदगी के खेल में, ये हिज्र ही पिछाड़ेगा
बरगद सी इस जान को, तेरा ज़िक्र ही उखाड़ेगा
ये लोग भी अजीब हैं
कैसे सवाल करते हैं
मेरी तिशनगी को देख कर
मुझे पागल ख़याल करते हैं
क्यों मिलना ज़रूरी है
कहानी तो है, क्या हुआ जो अधूरी है
अच्छा! तू कोई ख़ुदा है
जो ना मिलने पे इक्तिफ़ा कर लूँ
या खिड़की से आयी धूल है
जो दिल पोंछ के सफ़ा कर लूँ
चल तू ही बता दे
मैं ये कैसे किस तरह कर लूँ
क्या तूने किया है कभी
जो मुझसे हो गया है
मंज़िल पे पोहोंच कर
क्या तू भी खो गया है
कोई है ऐसा जिसे सोच कर
तू हँस पड़े और रो भी दे
न भूल पाए घड़ियाँ मिलन की
जितने भी वो जो भी थे
मुझ-से होते हैं ये रोग पालने वाले
अपने ही अंदर ये जोग पालने वाले
में तो आतिश हूँ
मुमकिन नहीं की डर जाऊँ
तुम ढूंढ लो बारिश कोई
फ़िकर नहीं की मर जाऊँ
----------------------------------
वो कच्ची उम्र के प्यार भी
हैं तीर भी तलवार भी
ताज़ा हैं दिल पे वार भी
और खूब यादगार भी
घर जाएं वेहशतें
ऐसी भी कोई रात हो
सर सफेद हो गया
लगता है कल की बात हो
ये कच्ची उम्र के प्यार भी
बड़े पक्के निशान देते हैं
आज पे कम ध्यान देते हैं
बहके बहके बयान देते हैं
उनको देखे हुए मुद्दत हुई
और हम अब भी जान देते हैं
-----------------------------------------
क्या प्यार एक बार होता है
नहीं ये बार बार होता है
तो फिर क्यों किसी एक का, इंतेज़ार होता है
वही तो सच्चा प्यार होता है
अच्छा! प्यार भी क्या इंसान होता है
कभी सच्चा कभी झूठा, बेईमान होता है
उसकी रगों में भी क्या, ख़ानदान होता है
मक़सद-ए-हयात नफ़ा, नुकसान होता है
प्यार तो प्यार होता है
बिछड़ भी जाए तो, दिलदार होता है
जब भी हो जिससे भी हो, शानदार होता है
हो एक बार के सौ दफ़ा, प्यार का भी कोई शुमार होता है
----------------------------------------------
तुम कमाल करते हो
यूँ धड़कनों का मेरी
इस्तेमाल करते हो
के जलतरंग मैं हो जाऊँ
रंग रंग मैं हो जाऊँ
तुम्हारा नाम ले कोई
में ख़ुद-ब-ख़ुद से हो जाऊँ
आमदों में खो जाऊँ
और इस खुशी में रो जाऊँ
तेरी दिल फ़रेब छाओं में
मैं आज थक के सो जाऊँ
- Yasra Rizvi
ये ना हो के भी हर जगह होना तेरा
मुझे तलाश करके इस तरह से खोना तेरा
अब जुस्तजु में मारेगा
मौत के घाट अब यही उतारेगा
मुझे ज़िंदगी के खेल में, ये हिज्र ही पिछाड़ेगा
बरगद सी इस जान को, तेरा ज़िक्र ही उखाड़ेगा
ये लोग भी अजीब हैं
कैसे सवाल करते हैं
मेरी तिशनगी को देख कर
मुझे पागल ख़याल करते हैं
क्यों मिलना ज़रूरी है
कहानी तो है, क्या हुआ जो अधूरी है
अच्छा! तू कोई ख़ुदा है
जो ना मिलने पे इक्तिफ़ा कर लूँ
या खिड़की से आयी धूल है
जो दिल पोंछ के सफ़ा कर लूँ
चल तू ही बता दे
मैं ये कैसे किस तरह कर लूँ
क्या तूने किया है कभी
जो मुझसे हो गया है
मंज़िल पे पोहोंच कर
क्या तू भी खो गया है
कोई है ऐसा जिसे सोच कर
तू हँस पड़े और रो भी दे
न भूल पाए घड़ियाँ मिलन की
जितने भी वो जो भी थे
मुझ-से होते हैं ये रोग पालने वाले
अपने ही अंदर ये जोग पालने वाले
में तो आतिश हूँ
मुमकिन नहीं की डर जाऊँ
तुम ढूंढ लो बारिश कोई
फ़िकर नहीं की मर जाऊँ
----------------------------------
वो कच्ची उम्र के प्यार भी
हैं तीर भी तलवार भी
ताज़ा हैं दिल पे वार भी
और खूब यादगार भी
घर जाएं वेहशतें
ऐसी भी कोई रात हो
सर सफेद हो गया
लगता है कल की बात हो
ये कच्ची उम्र के प्यार भी
बड़े पक्के निशान देते हैं
आज पे कम ध्यान देते हैं
बहके बहके बयान देते हैं
उनको देखे हुए मुद्दत हुई
और हम अब भी जान देते हैं
-----------------------------------------
क्या प्यार एक बार होता है
नहीं ये बार बार होता है
तो फिर क्यों किसी एक का, इंतेज़ार होता है
वही तो सच्चा प्यार होता है
अच्छा! प्यार भी क्या इंसान होता है
कभी सच्चा कभी झूठा, बेईमान होता है
उसकी रगों में भी क्या, ख़ानदान होता है
मक़सद-ए-हयात नफ़ा, नुकसान होता है
प्यार तो प्यार होता है
बिछड़ भी जाए तो, दिलदार होता है
जब भी हो जिससे भी हो, शानदार होता है
हो एक बार के सौ दफ़ा, प्यार का भी कोई शुमार होता है
----------------------------------------------
तुम कमाल करते हो
यूँ धड़कनों का मेरी
इस्तेमाल करते हो
के जलतरंग मैं हो जाऊँ
रंग रंग मैं हो जाऊँ
तुम्हारा नाम ले कोई
में ख़ुद-ब-ख़ुद से हो जाऊँ
आमदों में खो जाऊँ
और इस खुशी में रो जाऊँ
तेरी दिल फ़रेब छाओं में
मैं आज थक के सो जाऊँ
- Yasra Rizvi
2/17/2020 10:36:00 pm
Share:
0 comments: