Some Lines - चंद पंक्तियाँ
सावन में रुत ना बरसी, न बसंत फूल लाया
तेरे प्यार में तेरे बिन ऐसा भी साल आया
- Neelesh Misra
उलझनें क्या बताऊँ तुझे ज़िन्दगी की
तेरे ही गले लगकर तेरी ही शिकायतें करनी हैं
- Piyush Mishra
मेरा ग़म का खज़ाना है, तेरे पास मुस्कराहट
अपना जो है ले जाओ, मेरा जो है दे जाओ
- Neelesh Misra
लगता है आज ज़िन्दगी कुछ खफा है
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफा है
- Gulzar
टूटे हुए दिल से मुस्कुराना इश्क है
उसकी ख़ुशी के लिए उसे ही भूल जाना इश्क है
- Anonymous
बैठ तेरे सामने सोचा किये
शाम ज्यादा ख़ूबसूरत है की तू
- Neelesh Misra
दर्द हो दिल में तो दवा कीजिये
दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजिये
- Mirza Ghalib
हमारे मन के कमरे में, यूँ एक मंज़र अनोखा हो
हवा की तेज़ लहरें हों, कहीं पानी का झोंका हो
और एक लम्हे की कश्ती पे, कुछ इस तरह तू बैठी हो
वही मेरी हकीकत हो, वही नज़रों का धोखा हो
हमारे मन के कमरे में, यूँ एक मंज़र अनोखा हो
- Neelesh Misra
चुप रहो तो पूछता है खैर है
लो, ख़ामोशी भी शिकायत हो गयी
- Akhtar Ansari Akbarabadi
उसको मालूम कहाँ होगा, क्या खबर होगी
वो मेरे दिल के टूटने से बेखबर होगी
वक़्त बीतेगा तो ये घाव भर भी जायेंगे
पर ये थोड़ी सी तो तकलीफ़ उम्र भर होगी
- Neelesh Misra
ये कैसा नशा है
मैं किस अजब खुमार में हूँ
तू आ के जा भी चुकी है
मैं इंतज़ार में हूँ
- Muneer Niyazi
अपनी यादों से कहो एक दिन की छुट्टी दे मुझे
इश्क के हिस्से में भी इतवार होना चाहिए
- Munawwar Rana
2/03/2019 08:50:00 pm
Share:
0 comments: